बुंदेलीकला को संरक्षित करने कलाकारों ने निकाली पदयात्रा, सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 06:32 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की दृष्टि थिएटर गु्रप एवं समस्त बुंदेलखण्ड के कलाकारों द्वारा बुंदेलीकला को समृद्ध एवं अग्रसर करने के लिए कलाकार जोडो पद यात्रा आयोजित की जा रही है। बुंदेलीकला बुंदेलखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर है जहां हर विधा के पारंगत कलाकार मौजूद हैं लेकिन बुंदेली भाषा और बुंदेली कलाकार बुंदेलखण्ड तक ही सीमित है। कलाकारों को संरक्षित और संगठित करने के लिए दिनांक २३ जुलाई से २५ जुलाई २०२३ तक एक पद यात्रा छतरपुर से पन्ना तक की गई। इस तीन दिवसीय यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बुंदेलीकला को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संसाधनों की कमी के बारे में जानकारी देना, बुंदेली सिनेमा को स्थापित करने के लिए बुंदेली फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना, जिला स्तर पर कलाकारों को अभ्यास करने के लिए शासकीय भवन की कमी होना।

बुंदेलखण्ड की शान आकाशवाणी छतरपुर जो कि शासन की उदासीनता का शिकार हो चुका है। ग्रामीण अंचलों से उभरते हुए बुंदेली कलाकारों जैसे गायन, वादन, नृत्य, अभिनय, कवि, लेखक आदि कलाकारों की गणना एवं उनका जिला स्तर पर पंजीयन कराना। सीमित संसाधनों के साथ बुंदेली सिनेमा निर्माण करने वाले कलाकारों को आर्थिक सहयोग एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन की व्यवस्था करवाना जैसी मांगे शामिल रही। आज यह पदयात्रा छतरपुर से पन्ना पहुंची जहां जुगल किशोर मंदिर में इसका समापन हुआ। इसमें सभी कलाकारों द्वारा मांगों को लेकर पन्ना व छतरपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस पदयात्रा व ज्ञापन सौंपने के दौरान चंद्रनगर से संजू शबनम लोक गायक सहित पन्ना के फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक ज्ञानेंद्र बुंदेला, आर.एस. लोधी, प्रशांत द्विवेदी, अमित सोनी, ओमप्रकाश चाहत, धीरज, पूर्णिमा बुंदेली, संगीता भारती राजनगर, पुष्पेंद्र एवं पन्ना के सभी कलाकार जेके ब्रेक डांसर शिवम सोनी, दिनेश दुबे, इकबाल खान, विक्की रैकवार, विनोद लखेरा आदि शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News