जिले में समरसता यात्रा का आगमन 3 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा प्रदेश में पांच स्थानों से निकाली जा रही है। नीमच, मांडव, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली से यात्राएं शुरू होंगी और सागर जिले के बडतूमा में 12 अगस्त को यात्रा का एक साथ समापन होगा। पन्ना जिले में समरसता यात्रा 3 अगस्त को मध्यरात्रि शाहनगर विकासखण्ड के रैपुरा में प्रवेश करेगी। इसके उपरांत 4 अगस्त को सुबह 8 बजे रैपुरा से यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा शाहनगर, पवई, अमानगंज, गुनौर, सकरिया पन्ना होते हुए 5 अगस्त को दोपहर 2 बजे ग्राम मडला से छतरपुर जिले में प्रवेश करेगी। समरसता यात्रा के मौके पर विशिष्ट संत, जनप्रतिनिधि, यात्रा दल के सदस्य सहित जनसमुदाय उपस्थित रहेगा। जिला कलेक्टर द्वारा संपूर्ण समरसता यात्रा के लिए जिला पंचायत सीईओ को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओंए कार्यों व जानकारियों तथा आवश्यक समन्वय के लिए जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक और जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यात्रा के दौरान जनसंवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।