पन्ना: पुरातत्व कमिश्नर पहुंची सलैया सिमारी, खुदाई में निकली मूर्तियो का अवलोकन

  • पुरातत्व कमिश्नर पहुंची सलैया सिमारी
  • खुदाई में निकली मूर्तियो का अवलोकन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-30 08:39 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा क्षेत्र पुरातात्विक संपदा के मामले धनी है। रैपुरा से करीब १० किलोमीटर दूर सलैया सिमारी गांव में पुरातत्व विभाग के परीक्षण में दो प्राचीन मंदिर होने के प्रमाण मिलने के बाद दो साल तक पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई करवाई गई खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है और खुदाई में भगवान विष्णु, ब्रम्हा,वराह, वामन अवतार, सरस्वती,गणेश आदि अन्य देवी-देवताओ की लगभग ३० से अधिक प्रतिमायैँ मिली है जो कि बारहवी शताब्दी के आसपास की है मंदिर की खुदाई का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद मूर्तियों का अवलोकन करने के लिए गत वर्ष पुरातत्व विभाग की कमिश्नर जिले के पुरातत्व प्रभारी अधिकारी सुल्तान सिंह के साथ मोके पर पहुंची जिनके द्वारा की गई खुदाई के कार्य के संबंध में तथा पाए गए पुरातात्विक अवशेषो और मूर्तियों के संबध में जानकारी विस्तार के साथ जानकारी ली गई तथा मूर्तियों का अवलोकन किया गया तथा मूर्तियों की सुरक्षा आदि को लेकर चर्चा की। स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान जिले की पुरातत्व प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि मंदिर काफी प्राचीन है संभवत: प्राकृतिक आपदा की वजह से दोनों मंदिर ध्वस्त हो गए उन्होने जो बताया कि जो मूर्तियां मिली है उन्हें ओरछा क्यूरेटर में रखा गया है। पुरातत्व कमिश्नर के साथ ओरछा क्यूरेटर घनश्याम भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े -सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धरवार में बारात में मोबाइल के विवाद में पिटे बाराती

Tags:    

Similar News