जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक १५ में अंकित सिंह को मिली विजय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-18 11:44 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचातय उपचुनाव के २०२३ में जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना खण्डस्तरीय सारणीकरण का कार्य आज संपन्न हुआ। पन्ना जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्रमांक १५ के सदस्य अमर पाल सिंह के निधन के बाद रिक्त निर्वाचन क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के लिए विगत १३ जून को मतदान संपन्न हुआ था। जिसकी मतो की गणना का कार्य आज विकासखण्ड मुख्यालय शाहनगर सुबह से प्रारंभ हुआ। निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनो में पडे मतो की पहले गणना की गई तदोपरांत सारणीकरण का कार्य पूरा किया गया। संपन्न हुए मतगणना एवं सारणीयकरण के परिणामो की जो तस्वीर निकलकर सामने आई उसके अनुसार जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक१५ में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अंकित सिंह को जीत हासिल हुई है।

अंकित सिंह दिवंगत जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह के पुत्र है जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के सदस्य के लिए कुल पडे १८१०९ अंकित सिंह को ७१७४ मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वदी लखन सिंह को ५६८५ मत प्राप्त हुए और अंकित सिंह १४८९ मतो के अंतर के साथ जीत हासिल की है। जिला पंचायत सदस्य की चुनाव में कुल चार अभ्यर्थी मैदान में थे जिनमें दो अन्य अभ्यर्थियो बृजमोहन को २७३१ तथा महिपाल सिंह को १९२४ मतो से ही संतोष करना पडा है। चुनाव परिणामो की अधिकारिक घोषणा १९ जून को की जायेगी।

Tags:    

Similar News