पन्ना: पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने शीतलहर से पशुओं के बचाव के लिए सलाह की जारी
- पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने शीतलहर से पशुओं के बचाव के लिए सलाह की जारी
- गौशाला संचालक गौवंश के बचाव एवं रखरखाव का विशेष ध्यान रखें
Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-06 07:38 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा वर्तमान में ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत शीतलहर से पशुओं के बचाव के लिए सलाह जारी की गई है। विभाग के उप संचालक डॉ. डी.पी. तिवारी ने बताया कि पशुपालक एवं गौशाला संचालक गौवंश के बचाव एवं रखरखाव का विशेष ध्यान रखें। गौवंश को सर्दी से बचाव के लिए यह ध्यान रखा जाए कि आवास सूखा एवं सुविधाजनक हो तथा गौवंश के लिए पर्याप्त चारा-भूसा की उपलब्धता हो। गौवंश को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक उपचार और टीकाकरण के लिए भी कहा है।