राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगी आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकायें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-25 04:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला इकाई पन्ना की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिकाएं राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगी। इस संबंध में संघ की जिलाध्यक्ष प्रिया द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 11 जून 2023 को की गई मानदेय वृद्धि की घोषणा से असंतुष्ट होकर एवं मिनी कार्यकर्ता बहनों के साथ हुए भेदभाव व मानदेय विसंगति को लेकर प्रदेश की सभी कार्यकर्ता बहिनों में भारी रोष एवं नाराजगी व्याप्त है। जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय सभी आंगनवाड़ी संगठन एक साथ होकर संयुक्त मंच के माध्यम से विशाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का सम्मेलन दिनांक 26 जुलाई 2023 को राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया है एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को उक्त सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

जहां पर प्रदेश स्तरीय संगठनों द्वारा उक्त मागों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाते हुए मिनी कार्यकर्ताओं की मानदेय विसंगति एवं पूर्ण कार्यकर्ता का दर्जा दिलाने के साथ-साथ आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली सभी बहनों को न्यूनतम मानदेय 18000 से 26000 रुपये भुगतान दिलाए जाने की घोषणा कर आदेश जारी कराने हेतु आग्रह किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहिनें दिनांक 25 जुलाई दिन मंगलवार को शाम ०6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगीं।    

Tags:    

Similar News