पन्ना: गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच जरूरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गर्भवती महिलाओ के लिए एएनसी (एनटीनेटल केयर टेस्ट )जांच सेहत के लिए बहुत जरूरी होती है। शासन के निर्देश पर एएनसी महिलाओ की जांच उपचार के लिए शासन के निर्देशानुसार सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार ओैर शुक्रवार तथा माह की ०९ एवं २५ तारीख जिला चिकित्सालय में निर्धारित की गई है। उक्त आशय की जानकारी जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है तथा बताया गया है कि शासन द्वारा निर्धारित दिवसों एवं दिनांको में सामान्य गर्भवती महिलाओ की एक तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ की दो नि:शुल्क सोनोग्राफी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सोनोग्राफी प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. नीतिका सिंह द्वारा की जावेगी तथा अन्य दिवसों में चिकित्सको द्वारा सोनेग्राफी की सलाह देने पर आउट सोर्स के माध्यम से मदर टेरेसा हॉस्पिटल में सोमवार, बुधवार,शुक्रवार तथा अभिजय सोनोग्राफी सेन्टर गांधी चौक में मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को सोनोग्राफी की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।