दो नवजात बच्चों की मौत: बीरमपुरा में दो नवजात बच्चों की मौत पर एम्बूलेंस के पायलट को हटाया
- रैपुरा तहसील के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बीरमपुरा में
- बीरमपुरा में दो नवजात बच्चों की मौत पर एम्बूलेंस के पायलट को हटाया
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा तहसील के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बीरमपुरा में गत ३० जुलाई को दो नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया था जिसमें जननी एम्बूलेंस के पायलट को पद से हटाया गया। जय अम्बे प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मुलायम यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर को उसकी सेवाओं से तुरंत हटाकर भोपाल तलब किया गया है। रैपुरा के बिलपुरा में जहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस को काल किया परंतु जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंच सकी और पैदा होते ही दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। परिजनों ने उस दिन तीन काल १०८ एम्बूलेंस को किए जिसमें दो काल पर आधा घण्टा इंतजार करने को कहा गया। तीसरे काल पर परिजनों से कहा गया कि एम्बूलेंस नहीं आ पायेगी वह किसी निजी वाहन से अपने मरीज को ले जायें।