पन्ना: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने १ व २ रूपए के सिक्के प्रचलन में लाने सौंपा ज्ञापन

  • अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा पन्ना के अध्यक्ष
  • अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने १ व २ रूपए के सिक्के प्रचलन में लाने सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 11:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा पन्ना के अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि व्यापारी व बैंक संस्थाओं द्वारा सिक्के न लेने के कारण मुद्रा की बर्बादी, कालाबाजारी व महंगाई वृद्धि जैसी समस्याओं का सामना ग्राहकों को करना पड़ रहा है। ग्राहक पंचायत द्वारा इस विषय हेतु 4 महीनों से पूरे संभाग में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पन्ना जिले में 1 और 2 रूपये के सिक्के प्रचलन में न होने की वजह से आम आदमी को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पन्ना द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि बैंकों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जाए।

यह भी पढ़े -नगर परिषद गुनौर के विकास में वन विभाग का रोडा,शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित 72 एकड वन भूमि पर नहीं हो पा रहा विकास

पन्ना नगर में एलाउंसमेंट के माध्यम से बाजार में प्रतिदिन 1 व 2 रुपए के सिक्के लेनदेन के लिए प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिस क्रम में पन्ना जिले के जिला प्रशासन से जन जागरूकता के कार्यक्रम करने हेतु अपर कलेक्टर के माध्यम से जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह संगठन मंत्री गौरव सिंह भदौरिया सहित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव त्यागी फूल सिंह, उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय,चक्रेश जैन, विनोद जडिया, आशु जैन, अजय द्विवेदी, मदन शर्मा, बद्री प्रसाद अनुरागी, लक्ष्मी नारायण चिरौलिया, वीरेंद्र यादव, केसरी सिंह सेंगर, स्वामी, विजय, मनोज कुमार प्रजापति, इलियास खान, आदिल बेग, मनोज अनुरागी सहित कई लोग शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -पर्यटक ग्राम मंडला में पत्थर बाउण्ड्री के पास मृत मिला तेंदुआ, कारण अज्ञात

Tags:    

Similar News