पन्ना: ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची अक्षत-कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
- ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची अक्षत-कलश यात्रा
- जगह-जगह हुआ स्वागत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा २२ जनवरी को होनी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देशभर में अक्षत-कलश यात्रा का आयोजन कर भक्तों की सहभागिता के लिए अपील की जा रही है। अक्षत-कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है। पहाडीखेरा क्षेत्र अंतर्गत अक्षत कलश यात्रा आज क्षेत्रांचल के गांव-गांव पहुंची। अक्षत कलश यात्रा के पहुंचने पर स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश धारण कर आगवानी की गई।
लोगों द्वारा श्रृद्धापूर्वक आरती उतारी गई। अक्षत कलश यात्रा आज पहाडीखेरा से प्रारंभ होकर भंसूडा पहुंची और भंसूडा से भवानीपुर, उमरी, तिघनी, महाराजपुर, जमुनहा, ललैया, दिया, शहपुरा, नैगुवां, सिलधरा, छोटी लुहरहाई, बडी लुहरहाई, हरद्वाही, अमरइया, इटौरा आदि ग्रामों में पहुंचकर अक्षत-कलश यात्रा आदि ग्रामों में पहुंची। इन ग्रामों में बडी संख्या में श्रृद्धालु और स्थानीय ग्रामवासी बैण्ड-बाजों के साथ लोगों द्वारा स्वागत किया गया। अक्षत-कलश यात्रा वापिस लौटकर आज पहाडीखेरा स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में सम्पन्न हुई। इस यात्रा के आयेाजन में अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी, प्रमोद पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, रामशिरोमणि मिश्रा, कामता शिवहरे, भैया गर्ग सहित बडी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल से जुडे श्रृद्धालुगण शामिल रहे।