मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खेल मैदान की दीवाल तोडने के बाद जोड़ना भूला विभाग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में एक या दो खेल मैदान है जहां पर बच्चे सुबह से जाकर क्रिकेट खेलते हैं या व्यायाम करते है लेकिन उन मैदान में भी अवारा पशुओं व शौंच क्रिया के लिए उपयोग होने से वहां पर खेलने, घूमने व व्यायाम आदि करने वालों के लिए परेशानी बनीं हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराजा छत्रशाल जयंती के अवसर पर आयोजित गौरव दिवस पर यहां आये थे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर शासकीय पालीटेक्निक खेल मैदान की बनीं हुई बाउण्ड्रीवाल की सडक तरफ बीच से लोगों के निकलने के लिए दीवाल तोड दी थी हालांकि इस मैदान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम न होकर नजरबाग ग्राउण्ड में हुआ था लेकिन दीवाल टूटी हुई होने के कारण यहां से आवारा पशु जिनमें गधा, घोडा, गाय, बैल आदि घुस रहे हैं।
वहीं जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज व उनके परिजन भी इस मैदान का शौंच क्रिया के लिए उपयोग कर रहे हैं जिससे दुर्गध व गंदगी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। पहले यहां का दोनों तरफ का गेट रात होते ही लग जाता था जिसके कारण न तो पशु आदि घुस पाते थे और न ही कोई शौंच क्रिया के लिए इस मैदान को उपयोग करता है क्योंकि यहां पर तैनात चौकीदार सुबह ५ बजे के बाद ही मैन गेट का ताला खोलता था और निगरानी करता है। विभाग को चाहिए दीवाल को जो बीच से तोडी गई है उसको तत्काल बंद करवाया जाये जिससे खेल के मैदान को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
इनका कहना है
इस संबध में लोक निर्माण विभाग से बातचीत की गई थी इस दौरान मुख्यमंत्री का पन्ना में पुन: संभावित कार्यक्रम के चलते तत्कालिक रूप से कार्य नहीं हो सका था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जो बाउण्ड्री तोडी गई थी उसे शीघ्र बनवा दिया जायेगा।
अरविन्द त्रिपाठी
प्रभारी प्राचार्य, शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना