पन्ना: चयन स्पर्धा के माध्यम से मिलेगा छात्रावास में प्रवेश

  • खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में म.प्र. राज्य वॉलीबाल छात्रावास
  • चयन स्पर्धा के माध्यम से मिलेगा छात्रावास में प्रवेश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-09 04:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में म.प्र. राज्य वॉलीबाल छात्रावास, नरसिंहपुर में प्रवेश के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पन्ना जिले के बालक खिलाडी भी नरसिंहपुर स्थित छात्रावास में प्रवेश के लिए आगामी 20 एवं 21 जून को वॉलीबाल कोर्ट, स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में आयोजित प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सहभागिता कर सकते हैं। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि बालक खिलाडी की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 12 से 16 वर्ष होना आवश्यक है। चयन स्पर्धा में शामिल होने के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की मूल एवं दो-दो छायाप्रति के साथ 20 जून को पंजीयन के लिए नरसिंहपुर में सुबह 10 बजे तक उपस्थित होने की सलाह दी गई है। प्रतिभागियों को परिवहन एवं आवास व भोजन की व्यवस्था स्वयं करना होगी। अधिक जानकारी के लिए वॉलीबाल प्रशिक्षक शाकिर हुसैन के मोबाइल नंबर 7000012706 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान का किया शुभारंभ, दहलान चौकी में हुआ तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

Tags:    

Similar News