9 अगस्त को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मनाया जाएगा आदिवासी गौरव दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 06:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तर पर 9 अगस्त को आदिवासी गौरव दिवस मनाने जा रही है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश जारी किए हैं। पन्ना जिले की तीनों विधानसभा मुख्यालय में यह आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति दी थी। जिन्होंने अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर दिनांक 9 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

इस हेतु कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अक्षय तिवारी के संयोजन में इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एक गार्डन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह की अध्यक्षता व ब्लाक कांग्रेस पन्ना के लिए प्रभारी बनाये गये। श्रीमती अजया सिंह, डॉ. संतोष जैन की विशेष मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया। जिसमें तय किया गया कि शहर के कुमकुम टॉकीज गजानन पैलेस में ०9 अगस्त को दोपहर 2 बजे से आदिवासी गौरव दिवस के कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें पार्टी के निर्देशानुसार आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ जनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बुद्धिजीवियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही इस समाज के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। उसी शाम को आदिवासी बस्ती में मशाल जुलूस व आदिवासी भाइयों के साथ सामूहिक भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजित बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News