पन्ना: जल प्रदाय योजना अंतर्गत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने पर होगी कार्यवाही

  • जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में समूह जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन
  • जल प्रदाय योजना अंतर्गत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने पर होगी कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-29 09:39 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में समूह जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से ग्रामीण परिवारों तक सुलभ तरीके से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। जनहित की इस वृहद परियोजना के निर्माणाधीन व पूर्ण कार्यों में ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है। जिससे निरंतर व निर्बाध रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही सामूहिक जनसहभागिता व निर्णय से बेहतर तरीके से परियोजना का संचालन हो सके। इस क्रम में पवई बांध ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत 158 ग्रामों में पेयजल प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। गत 26 जून को पीआईयू टीम के द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सुंगरहा में पेयजल सप्लाई के दौरान चार लोगों के घरों में अवैध कनेक्शन किया गया है।

यह भी पढ़े -बसों को अवैधानिक तरीके से खडे किए जाने पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

सुंगरहा निवासी सखाराम कोरी, रामलखन कोरी, राहुल कोरी एवं अवधेश यादव द्वारा शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई है। इन व्यक्तियों के अवैध कनेक्शन के कारण ग्रामों के अन्य घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है और कम दाब से पानी पहुंच रहा है। यह स्थिति पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय के निर्देशन में जल निगम पन्ना के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा द्वारा संबंधितजनों को चेतावनी जारी कर तत्काल कनेक्शन को हटाकर पाइप लाइन यथावत करने के लिए कहा गया है। साथ ही ग्रामीण पेयजल स्वच्छता समिति को भविष्य में इस तरह के अवैध क्रियाकलाप की रोकथाम व निगरानी के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। ऐसा करते पाए जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 में उल्लेखित धाराओं 268ए 270, 277, 290, 291, 425, 426 व 427 के तहत एफआईआर दर्ज कराने के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकेगी।

यह भी पढ़े -ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली, सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप

Tags:    

Similar News