पन्ना: ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

  • कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में
  • ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 09:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हुई जनसुनवाई के लिए सभी विभाग प्रमुखों को पूर्व में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिसके तहत जिला कलेक्टर द्वारा आज संपन्न हुई टीएल बैठक में भी सभी विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि सुशासन व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गांव-गांव तक आमजनों की समस्याओं के तत्काल निराकरण तथा सेवाओं की सुलभ उपलब्धता के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़े -एक पेड़ माँ के नाम अभियान, छत्रसाल महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

इस संबंध में ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्राप्त करने और पारदर्शिता के साथ शिकायत निवारण के लिए सभी लोकसेवकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद लापरवाही बरतने वाले अथवा अनुपस्थित लोकसेवकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पर्यवेक्षण अधिकारियों को व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है। सभी ग्रामवासियों से समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित होने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े -बायो डीजल देने के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Tags:    

Similar News