पन्ना: अजयगढ में अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
- अजयगढ में अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
- ओव्हरलोड बिना नंबर के सात ट्रेक्टर-ट्राली जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की अजयगढ तहसील अंतर्गत केन नदीं से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले बिना नंबर के ट्रेक्टर-ट्रालियों से रेत का धडल्ले से परिवहन किया जा रहा है। सूचना और शिकायत होने पर थोडी बहुत कार्यवाही कर दी जाती है बावजूद इसके रेत की चोरी लगातार जारी है। बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में चोरी की रेत का परिवहन होने से हादसों और वारदात का भी खतरा बढ जाता है और र्दुघटना के बाद इनका पता लगाना मुश्किल होता है। अजयगढ़ थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर बीती रात अजयगढ़ के माधवगंज चौराहा से सिंहपुर चौराहा तक घेराबंदी की गई। इस दौरान अवैध रेत से ओवरलोड 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान रेत से भरे कई ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ भागने में भी कामयाब हो गए हैं। जप्त किए गए किसी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर नंबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अगर कोई हादसा होता है या कोई वारदात होती है तो इनकी पहचान करना मुश्किल होता है फिलहाल पुलिस के द्वारा 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर कार्यवाही की गई और खनिज विभाग को इस संबध में सूचित किया गया।