पन्ना: भगवान श्रीराम मंदिर लोकापर्ण हेतु शहर में निकली भव्य अक्षत-कलश शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अयोधया में बनकर तैयार हो रहे भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा में पूरे देश सहित दुनिया में लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी क्रम में पन्ना शहर में भी सोमवार को हजारों की संख्या में युवाओं, बुजुर्गों एवं मातृ शक्तियों द्वारा जय श्रीराम के नारों के बीच भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। करीब 20 स्थानों जिनमें अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, गोविंद जी मन्दिर, कटरा बाजार, कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड, मेनका टाकीज, पावर हाउस चौराहा, गांधी चौक, श्री चित्रगुप्त चौराहा, पंचम सिंह चौराहा, श्री प्राणनाथ चौक पुरानी कचेहरी पर आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा से यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। पूरा नगर ही भगवामय हो गया इसके पश्चात श्रीरामजानकी मन्दिर में कलश वितरण हेतु मंच पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सतना विभाग के विभाग कार्यवाह रमेश पटेल का बौद्धिक उद्बोधन हुआ। जिसमें उन्होंने श्रीराम मंदिर आंदोलन से लेकर श्रीराम मन्दिर निर्माण बनने तक की यात्रा एवं उसमें हुए संघर्ष के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद पन्ना के सभी वार्डो के प्रतिनिधियों को मंचसीन श्रीमती मालती रैकवार, लक्ष्मीकांत शर्मा, छोटेलाल साहू, अवध चौबे एवं रामेश्वर गुप्ता द्वारा कलश वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन नगर कार्यवाह शैलेन्द्र चंदेल द्वारा किया गया। शोभायात्रा एवं कलश वितरण कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक इंजीनियर योगेन्द्र भदोरिया, विनायक शिवहरे, मोहित जडिया, विकास चौरसिया, रामानंद सिंह, सुशील मिश्र, राहुल अरजरिया, मनीषा गोस्वामी, संगीता राय, पूनम यादव सहित हजारों कार्यकर्ताओं, युवाओ एवं मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही।