पन्ना: बारहवीं कक्षा अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुए ९३९३ परीक्षार्थी, जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो रही मण्डल की बोर्ड परीक्षायें
- बारहवीं कक्षा अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुए ९३९३ परीक्षार्थी
- जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो रही मण्डल की बोर्ड परीक्षायें
- अधिकारियों एवं उडऩदस्ता दलों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित १०वीं एवं १२वीं की परीक्षा मण्डल द्वारा जारी की गई परीक्षा डेट सीट के अनुसार शांतिपूर्ण तरके से संपन्न हो रही हैं। आज गुरूवार ०८ फरवरी को १२वीं बोर्ड की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा जिले में बने ४५ परीक्षा केन्द्रों में प्रात: ०९ बजे से १२ बजे की अवधि में आयोजित हुई। आयोजित परीक्षा में अंग्रेजी पेपर देने कुल नामांकित छात्रों ९५१४ परीक्षार्थियों में से ९३९३ परीक्षार्थी पहँुचे वहीं १४९ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि नियमित कुल ९२६१ नामांकित परीक्षार्थियों में से ९१६२ छात्र-छात्रायें अंग्रेजी के पेपर शामिल हुए है। वहीं ९९ छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे जबकि स्वाध्यायी नामांकित २५३ परीक्षार्थियों में से २३१ पेपर देने पहँुचे तथा २२ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। आयोजित परीक्षा का आज अलग-अलग केन्द्रों मेें अधिकारियों, उडऩा दस्ता दलों द्वारा निरीक्षण किया गया किसी भी केन्द्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं हैं।
अधिकारियों एवं उडऩदस्ता दलों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी, अन्य अधिकारियों एवं उडऩदस्ता दलों द्वारा जिले में स्थित कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, सीएम राईज विद्यालय पन्ना, आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-२ पन्ना तथा स्वाध्यायी के लिए बने एकमात्र मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अतिसंवेदनशील स्वाध्यायी परीक्षा केन्द्र मनहर कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान परीक्षा दस कक्षों में विधिवत एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई। आज कक्षा १२वीं का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र था जिसमें दर्ज २५३ परीक्षार्थियों में से २३१ परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीईओ श्री मिश्रा ने केन्द्राध्यक्ष डी.के. सिंह एवं परीक्षा टीम के सदस्य संजय शर्मा, श्रीमती अमिता तिवारी, घनश्याम सेन एवं श्रीमती अंजलि गोस्वामी द्वारा परीक्षा में उनके कर्तव्यों के निर्वहन की प्रशंसा भी की।
अन्य अधिकारियों एवं दलों ने जिन परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया उसमें जिला शिक्षा अधिकारी दल क्रमांक-२ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती देवेन्द्रनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक सलेहा, पंडित शिवगोविन्द स्कूल सलेहा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना ने उत्कृष्ट पन्ना, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर मॉडल स्कूल पन्ना, बीईओ गुनौर ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई, तहसीलदार पवई ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई, बीआरसी पवई ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनवानी, बीईओ अजयगढ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी, सीईओ जनपद पंचायत अजयगढ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरा, तहसीलदार शाहनगर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहनगर एवं बगरौड़ तथा बीआरसी शाहनगर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी एवं बघवार परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।