संबल योजना में जिले के 283 हितग्राही लाभांवित, 6 करोड़ 28 लाख रूपए राशि का वितरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि का वितरण किया। इस मौके पर जिले के 283 हितग्राहियों के बैंक खातों में 6 करोड 28 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। जनपद पंचायत पवई के 67 प्रकरणों में एक करोड 52 लाख रूपए, गुनौर के 54 प्रकरणों में एक करोड 20 लाख, पन्ना के 56 प्रकरणों में एक करोड 22 लाख, शाहनगर के 64 प्रकरणों में एक करोड 38 लाख और अजयगढ के 27 प्रकरणों में 64 लाख रूपए की राशि का वितरण किया गया। इसी तरह नगरीय निकाय पन्ना के 4 प्रकरण में 8 लाख रूपए, पवई के 4 प्रकरण में 10 लाख, ककरहटी के 1 प्रकरण में 2 लाख, देवेन्द्रनगर के 2 प्रकरण में 4 लाख,
अमानगंज के 1 प्रकरण में 2 लाख, गुनौर के 2 प्रकरण में 4 लाख और अजयगढ के 1 प्रकरण में 2 लाख रूपए की राशि का वितरण किया गया। इस हितलाभ वितरण के कार्यक्रम का जनपद पंचायतों और नगरीय निकाय मुख्यालय पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंचगण भी उपस्थित रहे।
पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को मिलेगा तीन गुना मानदेय
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज के जनप्रनिधियों के मानदेय को तीन गुना किया जाने का ऐलान किया गया। जिससे पंच, सरपंच, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य लाभाविन्त होंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सभी जनपद पंचायतों में हुआ। जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती गीता कोरी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित मालवीय, खण्ड पंचायत अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच,
पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों को मिलने वाले मानदेय की राशि ९ हजार से बढाकर १८ हजार रूपए की जा चुकी है। जिसके संबध में कल बुधवार को आदेश भी जारी कर दिये जायेंगे।