पुलिस द्वारा खोजे गए २८ मोबाइल उनके धारकों को किए जा रहे वापिस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजे जाने के संबध में कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर गुम मोबाइलों का पता करने के लिए साइबर सेल टीम द्वारा जानकारी जुटाई जाती है। जिसे थानो को साझा कर गुमें मोबाइलो का पता लगाते हुए उन्हें प्राप्त कर मोबाइल धारकों को पुलिस द्वारा वापिस कर दिया जाता है। जिसके तहत साइबर सेल टीम द्वारा २८ गुमें मोबाइलों को खोजकर उनके स्वामियों को वापिस दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिन २८ मोबाइल धारको के मोबाइल मिले है उनमें संदीप चौरसिया सिमरिया, संजय सिंह शाहनगर, लवकुश चौरसिया अमानगंज, लाखनलाल कुशवाहा जनवार, शुभम लालवानी जगात चौकी पन्ना,
प्यारेलाल अजयगढ, अशोक कुमार कोंदर नारायनचुआ अजयगढ, प्रहलाद पटेल अजयगढ, हर्ष कुशवाहा सलेहा, रिंकू यादव आगरा मोहल्ला पन्ना, दौलतराम आगरा मोहल्ला पन्ना, इकराम खान पन्ना, नरेशदास बृजपुर, तीरथ प्रसाद नचने सलेहा रोहित मिश्रा बृजपुर, राज कुमार गर्ग शाहनगर, चंद्रकुमार बागरी थाना कोतवाली पन्ना, बद्रीप्रसाद शर्मा गंज सलेहा, अजय साहू रामपुर अजयगढ, रामकुमार कुशवाहा पन्ना, रामभजन त्रिपाठी देवेन्द्रनगर, प्रेमनारायण पटेल दुशा जसो सतना, वेदांत पाठक पन्ना, लोकेन्द्र दहायत अमानगंज, हरिप्रकाश त्रिपाठी देवरा अमानगंंज, महेश कुमार चौरसिया सलेहा, ज्योत्सना साहू धाम मोहल्ला पन्ना शामिल है। आवेदकों के आवेदन पर साइबर सेल टीम द्वारा थाना चौकी के सहयोग से मोबाइल धारकों के जो कुल २८ मोबाइल खोजकर प्राप्त किए गए है। उनकी कुल कीमत ०३ लाख रूपए के लगभग बताई गई है पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने आज उक्त आशय की जानकारी दी तथा कुछ मोबाइलधारकों के मिले मोबाइल उन्हें वापिस किए जाने की कार्यवाही कार्यालय के सभागार में की गई।