पन्ना: कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

  • पन्ना के कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त होंगे निर्देशन पत्र
  • ड्यूटी को निर्धारित करने के बात पर दिया गया जोर
  • अभ्यार्थियों को मिलेगी हेल्प डेस्क की सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 21:24 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र आगामी 28 मार्च से 4 अपै्रल तक कलेक्टर कार्यालय पन्ना में प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों और शासकीय सेवकों के लिए पृथक.पृथक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था रहेगी। इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए लोकसेवकों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है।

इनमें प्रभारी नायब तहसीलदार धनीराम अहिरवार, उपयंत्री अरविन्द सिंह गौर, पटवारी शाकिर मोहम्मद एवं भृत्य सुनील आदिवासी व मिलन प्रजापति शामिल हैं। संबंधित लोकसेवकों को नामांकन से पूर्व अनिवार्य रूप से आयोग के प्रावधानों के तहत 100 एवं 200 मीटर दूरी पर सूचना के प्रदर्शन, नाम निर्देशन कक्ष में समुचित बैठक व्यवस्था, अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था सहित अभ्यर्थियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था और शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश व वाहन पार्किंग की व्यवस्था तथा मीडिया सेन्टर के लिए स्थान निर्धारित कर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News