सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

सतना सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-26 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर सही इलाज न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सिटी कोतवाली के टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि कल्लू पुत्र हीरालाल अहिरवार 27 वर्ष, निवासी इटौरा, थाना सिंहपुर, अपने साले राजकुमार पुत्र मिजाजी लाल अहिरवार 18 वर्ष, निवासी कतकोन थाना नागौद, के साथ शनिवार शाम को बाइक से बाजार जा रहा था। इस दौरान रैगांव में पेट्रोल पम्प के पास कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। तब दोनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया और फिर कुछ देर बाद परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। तब युवक की लाश को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवाने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। यह खबर लगने पर रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर सिटी कोतवाल से चर्चा करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। तब जाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ।

Tags:    

Similar News