युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से फांसी लगाई
कर्ज चुकाने की चिंता युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से फांसी लगाई
डिजिटल डेस्क, मालेगांव। तहसील के ग्राम मुंगला निवासी 24 वर्षीय युवक ने वन विभाग के जंगल में एक पेड़ से फांसी लगाकर शनिवार को आत्महत्या कर ली । ग्राम मुंगला के किसान महादेव उत्तम पवार (58) ने मालेगांव पुलिस थाने में फरियाद दर्ज कराई की उनका पुत्र प्रदिप पवार कृषि कार्य में उन्हें मदद करता था । पिछले दो वर्षो से फसल न होने से हुए नुकसान के कारण महादेव पवार कर्जबाज़ारी हो गया । ऐसे में पिता पर रहनेवाला कर्ज भी चुकाने की चिंता उसे सता रही थी । इसबीच 3 जून की शाम 5 बजे के आसपास प्रदिप किसी को बिना कुछ बताए घर से चला गया । उसके देर रात तक घर न लौटने से परिवार के सदस्यों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला । इसबीच 4 जून को दोपहर 3 बजे के आसपास महादेव पवार के भाई गजानन उत्तम पवार ने फोन कर प्रदिप पवार द्वारा मुंगला खेत परिसर स्थित भगवान नारायण कावले के खेत के समीप वन विभाग के जंगल में पेड़ से फांसी लगाने की जानकारी दी । जिसके बाद महादेव उत्तम पवार के मालेगांव पुलिस स्टेशन में फरियाद दर्ज कराने पर सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन तसे, पुलिस हवालदार प्रशांत वानखडे, पुकां किशोर नवलकर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और मृतदेह शवविच्छेदन के लिए मालेगाव ग्रामीण चिकित्सालय भेजा गया । मालेगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच थानेदार किरण वानखडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गुणवंत गायकवाड द्वारा की जा रही है ।