मालेगांव में 8 दिन बाद जलापूर्ति किए जाने की मांग
जलसंकट मालेगांव में 8 दिन बाद जलापूर्ति किए जाने की मांग
डिजिटल डेस्क, मालेगांव. मालेगांव शहर में जलसंकट को ध्यान में रखते हुए कुरला जलाशय से नई जलापूर्ति योजना को लेकर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नियोजन किया गया है । शहर के प्रत्येक प्रभाग में 8 दिन बाद नियमित रुप से जलापूर्ति किए जाने की मांग भी की जा रही है । पिछले 40 वर्षो से मालेगांव शहर में जल समस्या और जलसंकट का प्रश्न अब भी बरकरार है । शहर के नागरिकों को स्वच्छ व शुद्ध पेय जल नहीं मिलने से कुरला जलाशय से जलापूर्ति की जा रही है लेकिन इस नल योजना से अशुद्ध जल की आपूर्ति वह भी 10, 12 या 15 दिन बाद हो रही है । इसके अलावा अनेकों तक तो इस जलापूर्ति नल योजना का पानी ही नहीं पहुंच रहा है । शहर की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ने से निवासी बस्तियों का विस्तार भी चारों दिशाओं में हो रही है । इस कारण नई निवासी बस्तियों मंे जलाशय से होनेवाली जलापूर्ति का जल नहीं पहुंच पा रहा है । प्रतिवर्ष ग्रीष्म में शहर में भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता है और टैंकर द्वारा जलापूर्ति करने की नौबत आन पड़ती है । इसके बावजूद शहर के जलसंकट प्रश्न का अब तक निवारण नहीं हुआ है । जल को लेकर नागरिकों को होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में जलाशय में जल उपलब्ध होने से 8 दिन बाद जलापूर्ति किए जाने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है । नागरिकों की मांग और शहर की जल समस्या को ध्यान में रखते हुए नगरपंचायत प्रशासन से शहर में जलापूर्ति को लेकर उचित नियोजन किया जाना आवश्यक है । दूसरी ओर ग्रीष्म शुरु होने को तीन माह शेष है । ऐसे में ग्रीष्म में जलापूर्ति को लकर उपाययोजना हेतु नगरपंचायत काे अभी से ध्यान देना चाहिए । नगरपंचायत प्रशासक व मुख्याधिकारी से जलापूर्ति उपाययोजना को लेकर तत्काल कदम उठाने की मांग भी की जा रही है । मालेगांव शहर की जलसंकट समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित नई जलापूर्ति योजना तत्काल मंजूर होकर कार्यान्वित होने आवश्यक होने की बात भी नागरिकों की ओर से कही जा रही है ।