75 हजार की स्मैक सहित महिला तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप 75 हजार की स्मैक सहित महिला तस्कर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कटनी। कोतवाली पुलिस ने महिला को स्मैक बेचते रंगे हाथों पकड़ा है। महिला से पांच ग्राम स्मैक जब्त हुई है। खिरहनी फाटक क्षेत्र स्मैक की बिक्री के लिए कुख्यात है। लंबे समय से यहां नशे का कारोबार संचालित हो रहा है। खास बात यह है कि मादक पदार्थों के गोरखधंधे में महिलाएं भी मैदान पर उतर आई हैं। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई अजय बहादुर सिंह ने चौकी प्रभारी खिरहनी फाटक उनि प्रीति पाण्डेय व टीम को लेकर मौके पर दबिश दी। यहां संदेही महिला के घर के आस-पास घेराबंदी की गई जिस दौरान कुसुम निषाद अपने घर के बाहर बने चबूतरे में बैठकर स्मैक का विक्रय करते पाई गई। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागाने का प्रयास किया लेकिन उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर 75 हजार रुपए कीमती स्मैक जब्त हुई। स्मैक सहित पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार महिला काफी समय से मादक पदार्थ की बिक्री में संलिप्त थी। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जबलपुर से एक युवक उसे स्मैक देकर जाता है। फिलहाल आरोपी महिला को जेल भेज
दिया गया है।