अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया शरीर पर मिट्टी तेल डालने का प्रयासर्

 जमकर हुआ हंगामा, मौके पर पहुँची पुलिस अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया शरीर पर मिट्टी तेल डालने का प्रयासर्

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-06 17:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाने के सामने से बुधवार रात लंबे समय से जमे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मटके की दुकान लगाने वाली एक महिला ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालने का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने महिला से मिट्टी तेल का डिब्बा छीन लिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ा थाने के सामने सड़क के किनारे मटकों की दुकान लगाने वालों ने अतिक्रमण किया है। यहाँ पर स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क और फुटपाथ निर्माण का काम किया जाना है। बुधवार रात लगभग 10 बजे नगर िनगम की टीम यहाँ से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुँची। यहाँ पर मटके की दुकान लगाने वाली भूरी बाई ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद महिला ने एक डिब्बे में रखे मिट्टी तेल को उठा लिया। इसके बाद वह मिट्टी तेल डालकर आग लगा लेने की धमकी देने लगी। पुलिस ने महिला के हाथ से मिट्टी तेल का डिब्बा छीन लिया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने डम्पर में भरकर मटके बायपास पर छोड़ दिए। शेष मटकों को हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News