गरीब मजूदर की बेटी ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की तो सीएम ने की बात

 रीवा गरीब मजूदर की बेटी ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की तो सीएम ने की बात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-24 11:09 GMT
गरीब मजूदर की बेटी ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की तो सीएम ने की बात

डिजिटल डेस्क,  रीवा। गांव में रहने वाली रामकली ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि वह सबके लिए मिसाल बन गई। गेट की परीक्षा में सफल होने वाले गरीब मजदूर की बेटी से बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की।
जिले की मनगवां तहसील अंतर्गत गढ़ क्षेत्र में स्थित छोटे से गांव लौरी नम्बर-3 में रहने वाले चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी रामकली की पढ़ाई के प्रति लगन देख आगे बढऩे के लिए हर स्तर पर सहयोग किया। यही वजह रही कि गांव से मनगवां और रीवा जाकर निजी कॉलेज से बी टेके की डिग्री हासिल करने में वह सफल रही। रामकली ने बिना कोचिंग गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। रामकली की सफलता की जानकारी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुई तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए।   जिला प्रशासन को सीएम हाउस से यह मैसेज आया कि बच्ची से बात करना चाहते है। प्रशासन आनन-फानन में रामकली के गांव पहुंचा और माता-पिता के साथ उसे लेकर रीवा आया। जहां कलेक्ट्रट स्थित एनआईसी में बैठकर बच्ची नेे सीएम से संवाद किया।
हर संभव मदद दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने रामकली से संवाद करते हुए पूरे परिवार को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सफलता पर पूरे प्रदेश को गर्व है। पढ़ाई के लिए हर संभव मदद की जाएगी। सीएम ने कलेक्टर से कहा कि बिटिया और उसके परिवार की हर संभव मदद करें।
एम टेक और पीएचडी करना चाहती है रामकली
मुख्यमंत्री से संवाद करके गदगद रामकली ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।  मैं एमटेक की पढ़ाई करना चाहती हूं। मेरे मन में पीएचडी करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे की इच्छा है। उसने कहा कि  हम मन में यदि कुछ ठान लें तो सफलता जरूर मिलती है।
ये रहे मौजूद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्थानीय एनआईसी में कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी मिथलेश शुक्ला,  आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News