स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों की श्रंखला में मतदाता शपथ, रैली एवं बैनरों का प्रदर्शन किया

स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों की श्रंखला में मतदाता शपथ, रैली एवं बैनरों का प्रदर्शन किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 10:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। मेहगांव एवं गोहद विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों की श्रृंखला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में मतदाता शपथ, मतदाता रैली एवं बैनर के प्रदर्शन का आयोजन मेहगांव एवं गोहद विधानसभा क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्री आईएस ठाकुर ने संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में मतदाताओं को मतदान करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तथा यदि कोई कोरोना पॉजीटिव मतदान करना चाहेगा तो मतदान के अंतिम घंटे में सभी मतदान अधिकारी पीपीई किट पहनकर तथा मतदाता को भी पीपीई किट पहनाकर मतदान कराना है। आपने प्रश्नावली के माध्यम से चुनाव से सबंधित अनेक प्रश्न मतदाताओं से पूछे। मतदान के महत्व को बताते हुये आपने कहा कि अधिक मतदान लोकतंत्र की पहचान है। चुनाव आयोग द्वारा कोरोना के मददेनजर सभी आवश्याक तैयारियां कर ली गई हैं।

Similar News