नेशनल हाईवे पर पांच घंटे तक ग्रामीणों ने दिया धरना

कटनी नेशनल हाईवे पर पांच घंटे तक ग्रामीणों ने दिया धरना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-10 08:22 GMT
नेशनल हाईवे पर पांच घंटे तक ग्रामीणों ने दिया धरना

डिजिटल डेस्क,कटनी। वम यादव की हत्या के मामले में पुलिस की लेट-लतीफी के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को जबलपुर-स्लीमनाबाद हाईवे पर पांच घंटे धरना दिया। आक्रोशित ग्रामीण इस दौरान सडक़ पर ही प्रदर्शन करते रहे और कहे कि तस्वीर साफ होने पर भी पुलिस अभी तक किसी तरह की सार्थक कार्यवाही नहीं कर रही है। भीड़ को देखते हुए चार थानों का बल बुलाया गया। एएसपी मनोजकेडिय़ा और संासद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम पहुंचे। समझाईश के बाद एक दिन का समय देते हुए ग्रामीण प्रदर्शन को समाप्त किए और कहा कि यदि जल्द ही इस मामले को नहीं सुलझाया गया तो आगामी समय में और उग्र रुप से प्रदर्शन करने करने को ग्रामीण बाध्य होंगे। हमने खोया बेटा ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस की नाकामी के कारण आज हमने अपना बेटा खो दिया है । लोगों का आरोप था कि पुलिस की हीला हवाली के कारण मामला यहां तक पहुंचा है साथ ही ग्रामीणों का आरोप था कि शिवम के हत्यारों को पकड़ा जाए और उनसे पूछा जाए कि उन्होंने उस अबोध बालक की किन कारणों से हत्या की है तमाम कई बिंदुओं को लेकर परिजन व ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। तीन दिन का मांगा समय एएसपी ने ग्रामीणों से तीन दिन का समय मांगा है और कहा कि पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है।ं एसडीओपी मोनिका तिवारी के साथ नायब तहसीलदार टी एस मरावी,टीआई संजय दुबे, होरीबंद टीआई रेखा प्रजापति  सहित बड़ी संख्या में जिले का पुलिस बलमौजूद रहा।

Tags:    

Similar News