ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,वाहन चालक और मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग

पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,वाहन चालक और मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-02 11:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। बिलहरी बस्ती के अंदर पिकअप वाहन की टक्कर से सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही प्रदर्शन किया। कैलाश विश्वकर्मा का सात वर्षीय पुत्र दिव्यांश घर के बाहर ही खेल रहा था। उसी समय पिकअप क्रमांक एमपी 20 जी 0859 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को इस तरह टक्कर मारी कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना रहा कि वाहनों की बेलगाम रफ्तार में प्रशासन का अंकुश नहीं है।

निर्माण के लिए जा रही थी सामग्री

यहां पर एक गोदाम का निर्माण हो रहा है। बस्ती के अंदर भीड़भाड़ जगह से पिकअप वाहन चालक तेज गति से गुजरा। जिसकी चपेट में मासूम आ गया। मार्ग पर प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए आवाजाही भी बंद रही। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए। इसके साथ वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज किया जाए। फिलहाल घटना कारित करने के बाद चालक फरार बताया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News