विजयराघगढ़ को संयुक्त तहसील भवन की मिली सौगात
राजस्व कार्यों को मिलेगी गति विजयराघगढ़ को संयुक्त तहसील भवन की मिली सौगात
डिजिटल डेस्क कटनी। विजयराघवगढ़ को 563 लाख रूपये की लागत के संयुक्त तहसील भवन एवं बरही को एक करोड़ रुपये की लागत वाले थाना भवन की सौगात मिली। इसका लोकर्पण क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राज्य मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया। इस अवसर श्री पाठक ने कहा कि यह संयुक्त तहसील भवन पूरे प्रदेश का पहला भवन है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और भूमिदान करने वाले अरुण दुबे परिवार का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार भी व्यक्त किया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि नवनिर्मित भवन में एक ही परिसर में सभी काम होंगे। यह भवन नागरिकों को न्याय देने का केन्द्र बने, इस दिशा में सभी अधिकारी काम करें। कलेक्टर ने बताया कि विजयराघवगढ़ अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लॉट भी शुरू होने जा रहा है। इससे पूर्व विधायक श्री पाठक ने अतिथियों के साथ नवनिर्मित तहसील भवन में विधि विधान से पूजन किया और उसके बाद फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनान, एसडीएम प्रिया चंद्रावत सहित जनप्रतिनिधि, नागरिक व अधिकारी भी मौजूद थे।