मप्र का आगामी बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की मज़बूत नीवँ रखेगा - इंजी. संजीव अग्रवाल  

मध्य प्रदेश सरकार वर्ष 2022-23 बजट मप्र का आगामी बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की मज़बूत नीवँ रखेगा - इंजी. संजीव अग्रवाल  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-05 13:53 GMT
मप्र का आगामी बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की मज़बूत नीवँ रखेगा - इंजी. संजीव अग्रवाल  

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार वर्ष 2022-23 का बजट संभवत अगले सप्ताह  विधानसभा में पेश कर सकती है। बजट के पहले राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक मोर्चे पर चर्चा शुरू हो गई  है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के मध्यप्रदेश इकाई के नवनिर्वाचित चेयरमैन व सेज ग्रुप के चेयरमैन - मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी संजीव अग्रवाल ने आशा व्यक्त कि है सरकार का यह बजट कई सकारात्मक एवं नवाचारी कदमों से परिपूर्ण होगा जिसमे समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ हितकारी होगा। उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद हैं सरकार राज्य में रोज़गार, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ व इंफ़्रा पर विशेष ध्यान देगी। प्रदेश में कारोबार की सुगमता बढ़ने के लिए सरकार निश्चित रूप से विशेष प्रावधान लेकर आएगी। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देकर आर्थिक वृद्धि में नई जान फूंकने के प्रयास होंगे ऐसे उम्मीद की जा सकती है। इंजी अग्रवाल ने केंद्र सरकार के द्वारा 2022 के बजट में  रियल एस्टेट के लिए जो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2.0 की घोषणा की गयी है, मध्य प्रदेश सरकार को भी कुछ इस तरह का प्रस्ताव लाना चाहिए , जिससे रियल एस्टेट सेक्टर में गति और पारदर्शिता आने से लागत घटेगी और इसका फायदा अंतत: खरीदार को मिलेगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के "मेक इन इंडिया" व एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट किये जा रहे प्रयास सरहानीय है। चैम्बर के मध्य प्रदेश इकाई के चेयरमैन इंजी. अग्रवाल रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, शिक्षा, इंडस्ट्रीज व हेल्थ केयर सेक्टर में मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं। इंजी अग्रवाल ने कहा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मध्यप्रदेश इकाई सरकार के सभी प्रयासों में कंधे से कन्धा मिलकर  प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देगी।

Tags:    

Similar News