बेरोजगारों से ठगी के आरोप में फरार महिला की तलाश में बिरसिंहपुर पहुंची यूपी पुलिस

सतना बेरोजगारों से ठगी के आरोप में फरार महिला की तलाश में बिरसिंहपुर पहुंची यूपी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-31 07:46 GMT
बेरोजगारों से ठगी के आरोप में फरार महिला की तलाश में बिरसिंहपुर पहुंची यूपी पुलिस

डिजिटल डेस्क, सतना। बैंक और रेल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जौनपुर के कई लोगों से लाखों की ठगी के मामले में तीन साल से फरार चल रही महिला की तलाश में बिरसिंहपुर आई यूपी पुलिस ने उसके घर पर कोर्ट की नोटिस चस्पा कर एक महीने में हाजिर होने की हिदायत दी है। एसीजेएम जौनपुर के न्यायालय से जारी नोटिस में आरोपी पूजा चौधरी पति अमित कुमार ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक-8 बिरसिंहपुर को आगामी 18 अप्रैल तक उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसके बाद चल-अचल सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में जौनपुर निवासी दरोगालाल की रिपोर्ट पर पूजा और बैंक में कार्यरत उसके पति अमित ताम्रकार समेत 8 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120, 506 और 406 का अपराध पंजीबद्ध किया था, जिसमें 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, मगर पूजा लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी, ऐसे में जौनपुर से इंस्पेक्टर श्याम बिहारी के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम ने बुधवार को बिरसिंहपुर आकर नोटिस तामील कराई।


 

Tags:    

Similar News