उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य हेतु बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

पवई उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य हेतु बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-27 11:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई । मंगलवार को तहसील परिसर में नव निर्मित हाल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य विजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विधायक श्री लोधी ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में बिजली का बहुत बड़ा योगदान है केंद्र और प्रदेश सरकार गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है साथ ही उन्होंने पिछले ०8 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने हर गांव एवं हर घर-घर तक बिजली को पहुंचाया है।

इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा, उपभोक्ता के अधिकारों से संबंधित फिल्म, कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन के माध्यम से देश में विद्युत उत्पादन के बढ़ते हुए ग्राफ को एलईडी के द्वारा दिखाया गया। एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक एस.डी.पी. पाण्डेय ने भी केंद्र सरकार की बिजली संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गुलाब मधु सोनी, एसडीएम के.एस. गौतम, तहसीलदार ज्योति राजपूत, बीएमओ डॉ. एम.एल. चौधरी, सीईओ भागीरथ प्रसाद तिवारी, सीएमओ यशवंत वर्मा, परियोजना अधिकारी डी.सी. अहिरवार, शिक्षा विभाग से जी.एस. बुंदेला, आर.बी. बागरी, पन्ना अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, सहायक अभियंता हिरदेश चतुर्वेदी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News