पंचायत भवन से सौ मीटर की दूरी पर दिखे दो बाघ, वन विभाग ने घियार में लगाई चौपाल

दहशत में ग्रामीण पंचायत भवन से सौ मीटर की दूरी पर दिखे दो बाघ, वन विभाग ने घियार में लगाई चौपाल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-03 12:46 GMT
पंचायत भवन से सौ मीटर की दूरी पर दिखे दो बाघ, वन विभाग ने घियार में लगाई चौपाल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत घियार गांव में पंचायत भवन से सौ मीटर की दूरी पर एक साथ दो बाघ देखने के साथ ही ग्रामीण दहशत में आ गए। सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बाघ देखा तो वन विभाग को सूचना दी। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की शाम एक बाघ के हमले से 9 वर्षीय पूनम पिता महेश सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद से बाघ के मूवमेंट को लेकर ग्रामीण दहशत में है। जयसिंहनगर रेंजर दिनेश पटेल ने बताया कि घियार में बाघ के मूवमेंट की सूचना के बाद अमले के साथ पहुंचे हैं। रात में चौपाल लगाकर बाघ के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। घर से नहीं निकलने की समझाइश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News