दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, फर्जी मामा और दलाल पहले हो चुके गिरफ्तार

कैमोर पुलिस को मिली सफलता, कर रही पूछताछ दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, फर्जी मामा और दलाल पहले हो चुके गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-22 16:55 GMT
दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, फर्जी मामा और दलाल पहले हो चुके गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी। कैमोर पुलिस ने शादी तय कर धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गिरोह में फर्जी वधु का काम करने वाली दो आरोपी लड़कियों को जिला सतना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि इस गिरोह  में फर्जी मां बबीता तिवारीए  फर्जी मामा केशव प्रसाद साकेत और दो अन्य दलाल अरुण कुमार तिवारी एवं मनसुख रैकवार गिरफ्तार किए जा चुके हैं एवं कटनी जेल में निरूद्ध हैं।  पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार जैन के द्वारा टीआई कैमोर अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम को जिला सतना मामले में फर्जी दुल्हन का काम करने वाली लड़कियों की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई। पुलिस ने सतना के  थाना रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम देवमऊ  एवं  थाना कोटर अंतर्गत ग्राम टिकुरी से वारदात में शामिल दोनो लड़कियों को गिरफ्तार
किया है ए जिन्हें  न्यायालय पेश किया जा कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है
ए जिनसे पूछताछ पर अन्य मामलों का भी खुलासा होने की उम्मीद है । मामला
का खुलासा होने के बाद जबलपुर के पाटन से भी एक पीडि़त परिवार ने कैमोर थाना पहुंचकर फोटोग्राफ्स देख कर आरोपियों को पहचाना है एवं अपने साथ हुई 124000 रुपये की धोखाधड़ी एवं ठगी की रिपोर्ट पुलिस थाना पाटन जिला जबलपुर में की गई है।

Tags:    

Similar News