तालाब में डूबे थे दो सगे भाई,जांच में जुटी पुलिस

सिवनी तालाब में डूबे थे दो सगे भाई,जांच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-14 12:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। उगली थाना अंतर्गत बेलगांव के पीपरताल तालाब में शनिवार को दो सगे भाइयों के डूबने के बाद दूसरे दिन सुबह करीब दस बजे शव बाहर निकाले गए। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित रहे। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सोमवार  को गांव से दोनों भाइयों की अर्थियां उठते देख गांव में गमगीन माहौल रहा। वहीं परिजनो को रोरोकर बुरा हाल हो गया।

ये थी घटना

बेलगांव निवासी विजय रिनायत अपने दोनों बेटे प्रांशू और प्रतीक  के साथ पीपरताल तालाब में ट्रेक्टर धोने गया था। इस दौराना दोनों बेटे तालाब में डूब गए थे। उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन रात होने के कारण दूसरे दिन तलाशी शुरु की गई। सिवनी से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों की लाश का ढूंढ निकाला। पहले प्रांशू  का शव मिला जबकि बाद में प्रतीक का शव मिला।

तीनों को नहीं आता था तैरना

पुलिस ने बताया कि विजय को तैरना नहीं आता है। जबकि उसे दोनों बेटे भी तैरना नहीं जानते थे। उसने पुलिस को बताया कि ट्रेक्टर धुलने के दौरान छोटा बेटा प्रांशू डूब रहा था तो बड़ा बेटा उसे बचाने के लिए कूद गया था। जहां दोनों को डूबता देख विजय भी कूद गया लेकिन उसे तैरना न आने के कारण वह गहराई तक नहीं पहुंच पाया और दोनों बेटे उसकी आंखों से पानी में ओझल हो गए।
 

Tags:    

Similar News