शहडोल में एक पद पर पदस्थ दो डीसीएम, अनूपपुर में जगह खाली
शहडोल शहडोल में एक पद पर पदस्थ दो डीसीएम, अनूपपुर में जगह खाली
Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 09:36 GMT
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की निगरानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की देखरेख करने वाले डिस्ट्रिक कम्यूनिटी मोबलाइजर (डीसीएम) के पद पर शहडोल में दो कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं अनूपपुर में पद ही खाली है। दरअसल 25 अगस्त 2021 को राज्य शासन से जारी आदेश में शहडोल में डीसीएम रहे रामगोपाल गुप्ता का स्थानांतरण अनूपपुर हुआ और वहां से निश्चय चतुर्वेदी का ट्रांसफर शहडोल के लिए हुआ। इस आदेश पर निश्चय शहडोल में आकर ज्वाइन कर लिया और इसी बीच रामगोपाल गुप्ता ने स्टे ले लिया। खासबात यह है कि यह स्थिति लगभग डेढ़ साल से है। यहां डीसीएम पद पर दो कर्मचारी होने के कारण आधा काम बांट दिया गया है, दूसरी ओर अनूपपुर में काम प्रभावित हो रहा है।