1.39 लाख के नशीले सिरप के साथ दो गिरफ्तार

सतना 1.39 लाख के नशीले सिरप के साथ दो गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 10:28 GMT
1.39 लाख के नशीले सिरप के साथ दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। उत्तरप्रदेश के कालिंजर से एसयूवी में कफ-सिरप की बड़ी खेप लेकर सतना आ रहे दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर कोठी पुलिस ने पोंड़ी के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कुछ सूत्रों से नशीले सिरप की तस्करी किए जाने की खबर मिली तो सिंहपुर, कोठी, मझगवां, जैतवारा और सिविल लाइन के साथ ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। कई घंटों की तलाश और काफी दूर तक पीछा करने के बाद अंतत: रात करीब 8 बजे एसयूवी क्रमांक एमपी 19 जीए- 1000 को पोंड़ी के पास रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी की पिछली सीट और डिग्गी से 8 कार्टून में भरी नशीले सिरप की 930 शीशी बरामद हो गईं, जिनकी कीमत 1 लाख 39 हजार 500 रुपए थी।
नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज ---
इस सम्बंध में जब कार चालक शैलेन्द्र सिंह उर्फ सेम्मू पुत्र सुरेन्द्र सिंह 39 वर्ष, निवासी पन्ना रोड उमरी और उसके साथी मोहम्मद नकीब पुत्र मोहम्मद रफीक 29 वर्ष, निवासी गढिय़ाटोला थाना सिविल लाइन से पूछताछ की गई तो आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, लिहाजा सिरप और गाड़ी समेत दोनों को थाने लाया गया, जहां आरोपियों ने अवैध रूप से बिक्री के लिए सिरप सतना ले जाने का खुलासा किया। तब दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत कायमी की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेन्द्र को पूर्व में शराब की अवैध तस्करी और बिक्री करने पर पकड़ा जा चुका है।

Tags:    

Similar News