शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसएएफ की 4 कंपनी के साथ ढ़ाई हजार जवान तैनात
220 महिला अधिकारी-कर्मचारी भी संभालेंगी जिम्मेदारी शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसएएफ की 4 कंपनी के साथ ढ़ाई हजार जवान तैनात
डिजिटल डेस्क,सतना। तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 25 जून को होने जा रहा है, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सोहावल, चित्रकूट और उचेहरा विकासखंड में ढ़ाई हजार जिला पुलिस, विशेष सशस्त्र बल और विशेष पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा के मुताबिक सभी अधिकारी-कर्मचारी शुक्रवार सुबह 8 बजे मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचेंगे और फिर वहां से मतदान दल के साथ बूथ के लिए रवाना होंगे।
इंदौर, ग्वालियर, रीवा से आया पुलिस बल-
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला बल के 9 सौ जवानों के साथ ही पीटीएस रीवा और पीटीएस इंदौर के 210 प्रशिक्षु और ग्वालियर व मुरैना से एसएएफ की 4 कंपनियों के 3 सौ जवान लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें 220 महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं, जो कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं। इनके अलावा 11 सौ विशेष पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। 83 सेक्टर, 10 जोनल और 35 पेट्रोलिंग मोबाइल भी चुनाव क्षेत्रों में दौड़ाए जाएंगे, वहीं पुलिस बल को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और रिजर्व पार्टी के लिए भी 35 छोटे-बडे वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। संपूर्ण व्यवस्था की कमान एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन संभालेंगे, जिनके साथ 9 राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
फैक्ट फाइल-
वाहन- 160 (जीप-बस-वज्र)
सेक्टर मोबाइल- 83
जोनल मोबाइल- 10
पेट्रोलिंग मोबाइल- 35
पुलिस बल कैरियर एवं रिजर्व वाहन- 32
पुलिस बल- 1400
पीटीएस इंदौर- 160
पीटीएस रीवा - 50
एसएएफ की 4 कंपनी- (5+13+14 बटालियन)- 300
जिला बल - 900
राजपत्रित अधिकारी- 09
विशेष पुलिस अधिकारी- 1100 (वन-पीएचई-पीडब्ल्यूडी)