निर्माण के दौरान टनल धंसकी, 3 मजदूर रेस्क्यू, 5 अभी भी फंसे
मौके पर पहुंचे विधायक पांडे निर्माण के दौरान टनल धंसकी, 3 मजदूर रेस्क्यू, 5 अभी भी फंसे
डिजिटल डेस्क स्लीमनाबाद। स्लीमनाबाद में बहोरीबंद रोड पर टनल के लिए कटर रिपेयरिंग का गड्ढा शनिवार देर शाम धंसक गया। जिसमें 8 मजदूर गड्ढे में दब गए। खबर लिखे जाने तक तीन मजदूरों को निकाल लिया गया है, वहीं पांच मजदूर अभी भी गड्ढे में फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने की कार्यवाही की जा रही है। बरगी से बाणसागर तक जाने वाली दाएं तट नहर का निर्माण यहां पर चल रहा है। अचानक से गड्ढा धंसक गया। जानकारी लगने पर मौके पर विधायक प्रणय पांडे पहुंचे।
यहां पर प्रशासन के अधिकारियों को जवाब तलब किया गया। मजदूर साथियों ने बताया कि सुपरवाइजर रवि, गोरेलाल ,विजय कुमार ,मोतीलाल ,इंद्रमणि सभी सिंगरौली जिला के निवासी थे, जो अभी गड्ढे में दबे हुए हैं।
इनका कहना है
बरगी परियोजना के अंतर्गत टनल निर्माण के दौरान घटना की जानकारी प्राप्त
हुई है। एनबीडीए की टीम मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्रियंक मिश्रा, कलेक्ट