कामाख्या ट्रेन की एसी बोगी में टीटीई-फौजी में मारपीट
कटनी कामाख्या ट्रेन की एसी बोगी में टीटीई-फौजी में मारपीट
डिजिटल डेस्क,कटनी। ट्रेन में टिकट चेक करने के समय बीती रात एक यात्री और टीटीई के बीच वाद-विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि यात्री और टीटीई के बीच झूमाझटकी के बाद हाथापाई हो गई। इस घटना में टीटीई के चेहरे में चोटे आईं हैं।
कंट्रोल को दी गई सूचना के आधार पर यात्री और टीटीई को कटनी स्टेशन में उतारा गया और दोनों की तरफ से एफआईआर दर्ज हुई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन के एसी बोगी क्रमांक बी-12 में सफर कर रहे मेलेट्री जवान को टीटीई द्वारा टिकट दिखाने कहा गया था।
देर रात होने के कारण जवान ने टिकट दिखाने से आपत्ति जताते हुए उसके नींद में खलल डालने की बात को कह कर वाद-विवाद शुरू कर दिया था। बात बढ़ते ही टीटीई ने उसे एसी बोगी से बाहर जाने की बात कही तो जवान भडक़ गया और उसने टीटीई से झूमाझटकी की। इस दौरान दोनों ओर से हाथापाई की नौबत आ गई। कोच में मौजूद अन्य यात्रियों के बीच-बचाव के बाद दोनों को अलग किया गया।
बी-6 की टिकट पर बी-12 में सफर
इस सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन की एसी बोगी बी-12 में सफर कर रहे जवान की टिकट बी-6 में थी। वह किसी यात्री से सीट बदलकर बी-12 में सफर कर रहा था। यह बात उसने जीआरपी थाने में आने के बाद बताई थी। जीआरपी ने फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 323, 294 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।