के्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की कोशिश में
सतना के्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की कोशिश में
डिजिटल डेस्क,सतना। घर बैठे ऑनलाइन के्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की कोशिश में यहां के एक अधिवक्ता के बैंक खाते से देखते ही देखते ६१ हजार ७८७ रुपए की राशि उड़ गई। सिटी कोतवाली अंतर्गत डालीबाबा निवासी अधिवक्ता श्याम गदवानी ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत सिटी कोतवाली, सीएम हेल्पलाइन और साइबर सेल से की है। मगर, ऑन लाइन ठगी के इस मामले में फिलहाल पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली हैं। संबंधित बैंक ने भी हाथ उठा रखे हैं।
ऐसे फंसे जाल में :-
अधिवक्ता श्याम गदवानी की शिकायत के मुताबिक १० अप्रैल को सुबह ११ बजे उन्होंने अपने बीपीसीएल (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए
ऑनलाइन कस्टमर केयर की तलाश की। सर्चिंग के दौरान उन्हें ६३७११२०१९६ मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने उनसे कहा कि उनकी कॉल बड़े अधिकारियों की ओर अग्रेसित कर दी गई है। थोड़ी देर में श्याम गदवानी के पास एक अन्य मोबाइल नंबर ८३४८१८०४९८ से कॉल आई । स्वयं को आकाश कुमार बताते हुए उसने श्याम से मोबाइल पर एएलपी मिक्स एप डाउन लोड करने को कहा। शर्त यह थी कि मोबाइल के स्क्रीन पर रेड के बाद जैसे ही ग्रीन सर्किल आए वह अपना फोटो खींचकर अपलोड कर दें।
डाउन लोड कराए दो एप :---
एएलपी मिक्स एप के बाद ऑनलाइन ठग ने श्याम से कहा कि ९० फीसदी प्रॉसेस पूरी हो गई है। शेष १० फीसदी प्रॉसेस के लिए स्लाइश एप डाउन लोड करना होगा। स्लाइश एप डाउन लोड करने के बाद श्याम गदवानी के बैंक एकाउंट से रकम उडऩी शुरु हो गई। उनकी नजरों के आगे ही उनके खाते से राशि जाने लगी और वह लाचार होकर रह गए। इस तरह से महज ३० मिनट के अंदर जहां बचत खाते के ३२ हजार ५०० रुपए उड़ गए, वहीं मोविविक्क एप से अटैच ३० हजार रुपए की के्रडिट लिमिटेड की रकम भी निकल गई। इस तरह से क्रेडिट कार्ड की लिमिट में वृद्धि के लिए घर बैठे ऑनलाइन कस्टमर केयर की मदद की महज एक भूल की कीमत अंतत: अधिवक्ता श्याम गदवानी को ६१ हजार ७८७ रुपए की चोट खाकर चुकानी पड़ी। इस ऑनलाइन फ्रॉड का एक पहलू यह भी है कि अधिवक्ता श्याम के बचत और के्रडिट कार्ड की लिमिट से कटी राशि किसी बैंक खाते में नहीं ट्रांसफर की गई। बल्कि इस राशि से ऑन लाइन ठग ने रेंट भरे और कई मोबाइल सबसे महंगे टेरिफ पर एक एक साल के लिए रिचार्ज कर लिए।