स्वातंत्रता का अमृत महोत्सव अवसर पर हर घर तिरंगा

नांदूरा स्वातंत्रता का अमृत महोत्सव अवसर पर हर घर तिरंगा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-08 11:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नांदूरा। शहर के दि नांदूरा इंग्लिश एज्युकेशन सोसाइटी, द्वारा संचालित कोठारी शैक्षणिक संकुल में स्वातंत्र्य का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा! एवं एक छात्र एक वृक्ष ’ आदि उपक्रम  की जनजागृति करने के  लिए प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष दि नांदूरा एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव विट्ठल कोठारी यह थें, तो प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर प्रकाश मुकुंद  शिक्षणाधिकारी माध्यमिक जिप बुलढाणा यह उपस्थित थें। प्रमुख अतिथि के तौर पर भारत वृक्षक्रांति अभियान के पुरस्कर्ते एस. नाथन समेत कु. सुनिता पाटील वनपरिक्षेत्र अधिकारी नांदूरा, समाधान वाघ गुटविकास अधिकारी पंस नांदूरा, जितेंद्र प्रधान गुट शिक्षणाधिकारी पंस नांदूरा, भगवान सोयस्कर शिक्षण विस्तार अधिकारी पंस नांदूरा, कोठारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रा. किशोर काकडे, जनार्दन वावगे संचालक दि नांदूरा एज्यु. सोसाइटी, सौ . वर्षा कुलकर्णी मुख्याध्यापिका कोठारी गर्ल्स हाइस्कूल नांदूरा, प्रा .विजय पाटील प्राचार्य, भारतीय ज्ञानपीठ विद्यालय , नांदूरा, सौ . तेजल भट प्राचार्या श्रीमती.एम.पी.कोठारी महिला महाविद्यालय, कोठारी कॉन्व्हेंट के मुख्याध्यापिका सौ. फालके तथा सौ. डिवरे यह मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर गुटविकास अधिकारी वाघ, बुलढाणा जिले के माध्य.शिक्षणाधिकारी प्रकाश मुकुंद ने स्वातंत्र्य का अमृत महोत्सव अंतर्गत लिए  जानेवाले विविध उपक्रम की जानकारी दी। उसी तरह वृक्षक्रांति के प्रचारक एस नाथन ने पौधारोपण का महत्व छात्रों को बताया। हर घर तिरंगा एवं  एक  छात्र एक  वृक्ष, उपक्रम की जनजागृति के  लिए निकाले गए छात्रों के प्रभात फेरी को मुकुंद ने हरी झंडी दिखाई। सामुहिक पौधारोपण का कार्यक्रम ट्रामा केयर सेटर नांदूरा यहां लिया गया, शहर के  सभी स्कूल के  छात्रों ने मिलकर ५००  पौधे ट्रामा केअर परिसर में लगाए। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन खेरडे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के  लिए सौ माटे, सौ पाटिल, पाडीया, सातव ने प्रयास  किए।

Tags:    

Similar News