वाहन पर रखा तीन लाख रूपयों से भरा बैग चोरी

नांदूरा वाहन पर रखा तीन लाख रूपयों से भरा बैग चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-11 08:22 GMT
वाहन पर रखा तीन लाख रूपयों से भरा बैग चोरी

डिजिटल डेस्क, नांदूरा। दुपहिया पर रखी तीन लाख रूपयों से भरी बैग दो अज्ञात चोरों ने चोरी करने की घटना ८ सितम्बर को सुबह साढ़े  ११ बजे नांदूरा पोस्ट ऑफीस के सामने घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वामी समर्थ मंदिर सामने निवासी प्रमोद ज्ञानदेव डांबरे (४७) ने नांदूरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उन्हें तथा उनके भाई को मकान का निर्माण कार्य करना हैं। जिसके लिए ८ सितम्बर को सुबह वे नांदूरा यहां के स्टेट बैंक में से पैसे निकालने के लिए गए थें। बैंक से तीन लाख रूपए निकाले तथा एक बैग में रखे। उक्त बैग दुपहिया पर लटकाकर आते समय रास्ते में दुपहिया खराब हो गई। जिस कारण वह दुरूस्त करने के लिए ठाकरे ऑटो पार्क यहां आया एवं दुपहिया खड़ी कर ठाकरे ऑटो पार्क पर गया। जहां प्लग की कैप लेकर वापिस आया जब पैसो से भरी बैग शिकायतकर्ता के पास थी। पश्चात प्लग कैप लगाने के लिए बैग दुपहिया के सिट पर रखी एवं प्लग लगा रहा था। उतने में एक अंदाजन पंद्रह साल का लड़का आया एवं वह बैग लेकर भाग गया। उसके साथ कुछ दूरी पर २५ से  २७ उम्र के युवक उनके शरीर में नीले रंग का शर्ट तथा ब्राउन रंग का पैन्ट पहने हुए युवकों के पास बैग देकर दोनो  वहां से भाग गए। उस शिकायत पर से पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ३७९, ३४ के तहत अपराध दर्ज  किया हैं। आगे की जां पुलिस कर रही हैं।

Tags:    

Similar News