लम्पी बीमारी से 110 मवेशियों की मौत, मालिकों पर संकट

नांदूरा लम्पी बीमारी से 110 मवेशियों की मौत, मालिकों पर संकट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-10 12:37 GMT
लम्पी बीमारी से 110 मवेशियों की मौत, मालिकों पर संकट

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. लम्पी बीमारी से गाय की मौत होने की घटना ८ अक्तूबर को निमगांव तहसील नांदूरा यहां घटी। जिसमें गोपाल शालिग्राम सातव की गाय विगत कुछ दिनों से बीमार थी। उक्त गाय पर इलाज करने पर भी उसकी ८ अक्तूबर को मौत हो गई। इस समय पशुवैद्यकीय अस्पताल के पशुधन विकास विस्तार अधिकारी शीतल धोंटे, अरूण शिंदे, श्रीकांत भोपले, कृषि उपज बाजार समिति नांदूरा के प्रशासक युवराजबाप्पु  देशमुख, निमगांव सरपंच पति दिनकर कुवारे, पुलिस पटेल कल्पना अनिल वानखडे, भीमराव गवई, शिवदास राखुंडे ने अपने सहयोगी समेत घटनास्थल को भेंट देकर पंचनामा किया। इस समय निमगांव ग्रामसेवक  शिंदे, पटवारी वर्षा  इंगोले के  प्रतिनिधि गाय का पंचनामा किया गया। नांदूरा तहसील के  पशुवैद्यकीय अस्पताल अंतर्गत आनेवाले गांव में आज तक कुल ११० मवेशियों की लम्पी रोग से मौत हुई हैं। ऐसी जानकारी पशुधन विकास विस्तार अधिकारी शीतल धोटे ने दी। जिसमें २३ सितम्बर को निमगांव यहां बैल की मौत, २८ सितम्बर को हिंगणा इसापुर यहां बैल की मौत, ३० सितम्बर को अलपुर यहां गाय की मौत, ४ अक्तूबर को निमगांव यहां दो गायों की मौत, उसी तरह ८ अक्तूबर को निमगांव यहां एक गाय की मौत समेत तहसील के कई ग्रामों में जगह जगह मवेशियों की मौत होने की घटना की जानकारी सम्बंधित विभाग ने दी। हररोज हो रही घटनाओं पर शासन स्तर पर लम्पी इस बीमारी पर हमेशा के लिए उपाययोजना कर लम्पी बीमारी से मौत हुए मवेशियों के मालिक को शासन स्तर से आर्थिक मदद दी जाए, ऐसी मांग पशुधन मालिक कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News