जल टैक्स कम करने बालासाहब की शिवसेना ने सौंपा जलापूर्ति मंत्री पाटिल को ज्ञापन
नांदूरा जल टैक्स कम करने बालासाहब की शिवसेना ने सौंपा जलापूर्ति मंत्री पाटिल को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, नांदूरा. जल यह जिवन, इसी अनुसार सभी के लिए पानी यह अनमोल हैं, आज यह पानी सभी जनसामान्य के घर-घर तक नल के माध्यम से पहुंचा हैं। हर जिम्मेदार नागरिक जिसके लिए जल टैक्स भरता हैं, यह टैक्स सामान्य जनता को सुविधाजनक रहना चाहिए। लेकिन इस टैक्स में बढोतरी हुई तो सामान्य नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पडेगा। नगर पालिका में नगरसेवक एवं नगराध्यक्ष का कार्यकाल पुरा होने से विगत एक साल से नगर पालिका पर प्रशासक के तौर पर डा आशिष बोबडे यह कार्यरत हैं, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार होते मार्च माह में २८ मार्च २०२२ को प्रशासकीय बैठक में नांदूरा शहर के नागरिकों को नप व्दारा किए जाने वाले पानी टैक्स में तथा नलजोडणी के लिए लगने वाले अनामत राशि में करीबन ५० प्रतिशत बढोतरी करने का निर्णय लिया गया। जिस कारण जनता में नाराजी फैली हुई हैं। बालासाहब की शिवसेना नांदूरा शहर के व्दारा बुधवार ९ नवम्बर २०२२ को जलापूर्ति मंत्री महाराष्ट्र राज्य तथा पालकमंत्री बुलढाणा जिला गुलाबराव पाटिल को यह अवाजवी पानी टैक्स कमी करने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं। नगर पालिका व्दारा चार से पांच दिनों बाद शहर में जलापूर्ति हो रही होकर ३६५ दिनों में से सिर्फ १०० दिन भी जलापूर्ति न होने से पहले का पानी टैक्स में करीबन ५० प्रतिशत बढोतरी जनता के हित की नहीं, यह सामान्य जनता पर आर्थिक अन्यायकारक होकर यह बढोतरी रद्द होना जनता के हित के लिए उचीत हैं।
ऐसी मांग उक्त ज्ञापन व्दारा कि हैं। ज्ञापन पर शहर प्रमुख अनिल जांगले समेत शहर प्रमुख संतोष डिवरे, उपजिला प्रमुख,सौ सरिता बावस्कार, महिला आघाड़ी शहर प्रमुख सौ. प्रज्ञा तांदले, महिला आघाड़ी उपशहर प्रमुख. सौ अनुराधा नवले शहर संगठक राज सुसरे, युवा सेना शहर प्रमुख जितेंद्र जुनगडे शहर संंगठक संजय मेहसरे उपशहर प्रमुख महादेव सपकाल उपशहर प्रमुख शुभम राठी युवा शहर सचिव शुभम ढवले संभाजी वसे विभाग प्रमुख महेश उंबरकर कृष्णा इंगले बलीराम इंगले आदि के हस्ताक्षर हैं।