आलमपुर में सेंधमारी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में, चोरी का माल जब्त

नांदूरा आलमपुर में सेंधमारी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में, चोरी का माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-17 13:10 GMT
आलमपुर में सेंधमारी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में, चोरी का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. तहसील के अलमपुर यहां सोमवार दि १४ नवम्बर को दिन दहाडे मकान मेंे सेंधमारी करने वाले आरोपी को बीस घन्टों में नांदूरा पुलिस ने धरदबोचा हैं। उसके पास से चोरी का माल भी जब्त किया गया हैं। उक्त चोर का नाम सचिन निवृत्ती सपकाल (३५) होकर वह उसी गांव का निवासी  हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलमपुर निवासी किसान किसन डांगे यह सोमवार दि १४ नवम्बर को मकान को ताला लगाकर परिसर समेत खेत में गए थे।  इस मौके का लाभ उठाते अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोडकर ४५ हजार रूपए नकद एवं १ लाख २०हजार कीमत के सोने के जेवरात चोरी किए थें। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच तेज गति से शुरू की। बुलढाणा यहां से श्वान दस्ते को भी पाचारण किया गया था, श्वान जुली ने आरोपी के घर के परिसर में घुमकर जांच की दिशा देने के बाद नांदूरा पुलिस ने आरोपी सचिन निवृत्ती सपकाल को कब्जे में लेकर पुछताछ की। उक्त आरोपी ने अपराध कबुल किया होकर पुलिस ने उसके पासा से २७ हजार रूपए नकद एवं १ लाख २०  हजार के जेवरात भी जब्त  किए हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सारंग आवाड, अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, डीवाइएसपी अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन में थानेदार भुषण गावंडे, एपीआइ विरणक, एपीआइ प्रफुल्ल गाडेकर, पीएसआइ स्वप्नील रणखांब, एएसआय अरुण खुटाफले , गजानन जायभाये, शैलेश बहादुरकर, सलीम बरडे, रवी कुमार राठोड ने की हैं।

Tags:    

Similar News