शंकरपट के साथ पारंपारिक खेलों का हुआ आगाज

भंडारा शंकरपट के साथ पारंपारिक खेलों का हुआ आगाज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-11 14:30 GMT
शंकरपट के साथ पारंपारिक खेलों का हुआ आगाज

डिजिटल डेस्क, भंडारा. शंकरपट के माध्यम से बैलों की शर्यत लगाई जाती है। परंतु यह शंकरपट बैलों के शर्यत का नहीं बल्कि लोगों की प्रतिष्ठा से जुड़ा खेल है। सभी को मानवीय दृष्टिकोण से ही पारंपारिक शंकरपट का जतन करने का आह्वान जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे ने किया। लाखनी तहसील के पोहरा में 10 और 11 मार्च को शंकरपट का आयोजन किया गया था। इस शंकरपट का उद्घाटन करते समय सुनील फुंडे ने मार्गदर्शन किया।  इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम गिरेपुंजे, कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष शफी लद्दानी, सरपंच रामलाल पाटणकर, जिला परिषद सदस्य विद्या कुंभरे, पंचायत समिति सदस्य शारदा मते, अण्णा फटे के सह शंकरपट आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

दो दिन चलने वाले इस शंकरपट के लिए जिले के किसान बंधु अपनी बैलजोड़ी को लेकर आ चुके हैं। इस समय आगे फुंडे ने कहा कि शंकरपट ग्रामीण मनोरंजन का केंद्रबिंदु है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देर्शों का पालन कर शंकरपट का आयोजन करें। इस शंकरपट में बैलजोड़ी का अनन्वित अत्याचार न हो, इसकी दक्षता आयोजक सह शंकरपट में बैलजोड़ी लेकर शर्यत में सहभागी हुए कास्तकार व उनके मालिकों ने ध्यान रखा। बैलजोड़ी की शर्यत में आनंद लेते हुए बेजुबान बैलजोड़ी पर अत्याचार कर आनंद न लेने का आह्वान सुनील फुंडे ने किया।

Tags:    

Similar News