मन्दसौर: जिले में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1801 1310 ठीक, एक्टिव केस 476

मन्दसौर: जिले में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1801 1310 ठीक, एक्टिव केस 476

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-01 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 48179 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 48179 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टाईन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्टाईन 3129 एवं कोरेन्टाईन सेन्टर 25 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया। जिसमें से 45025 यात्रियों का कोरेन्टांईन पूर्ण हो चुका है। 26585 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये है, जिसमें से 26458 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 1801 पॉजिटीव, 1310 कोरोना पोजिटीव स्वस्थ होने पर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। 24178 नेगिटिव पाये गये है। 127 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।

Similar News